बिजनौर: गन्ना पेराई सीजन आधा हो चूका है, फिर भी राज्य सरकार द्वारा राज्य सलाहकार मूल्य की घोषणा नही की गई है। इसके चलते किसान और किसान संघठनों में काफी नाराजी है। अब कृषि बिलों के चलते माहोल गरमाया है। कृषि बिलों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने गन्ने के दाम 450 रुपये क्विंटल घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा की, महंगाई चरम पर है और आम लोगों का जीना मुश्किल हुआ है। डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहें हैं। के
उन्होंने कहा इस सीजन में गन्ने के दाम 450 रुपये क्विंटल घोषित होने चाहिए। इस मौके पर पूर्व सांसद मुंशीरामपाल, पीतम सिंह, रोहित कुमार, पुष्पेन्द्र, प्रशांत, संजीव, राजवीर प्रधान, राजकुमार, उपेन्द्र आदि मौजूद रहे।