बरेली, उत्तर प्रदेश: भुगतान में विफल बहेड़ी मिल को इस सीजन में गन्ना भेजने को किसान इंकार कर रहे है। कई किसानों ने तो बहेड़ी मिल के गन्ना क्रय केंद्र मीरगंज मिल को देने की मांग की है। किसान दिवस पर हंगामे के बीच किसानों ने बहेड़ी मिल को गन्ना देने से विरोध किया, साथ ही बकाया का भुगतान ब्याज समेत कराने की मांग उठाई।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बैठक में कई किसानों ने बहेड़ी चीनी मिल का क्षेत्र मीरगंज मिल को देने की बात कही। जनपद में पेराई सीजन की तैयारियां पूरी हो गई है।वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राकेश पांडेय, कृषक सर्वेश कुमार, उप निदेशक कृषि डॉ. राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह उपस्थित रहे।