कोल्हापुर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्य ऊस तोडणी व वाहतूक कामगार संघटन ने प्रादेशिक साखर संचालक से मांगी की है की, गन्ना परिवहन दरों मे 50 प्रतिशत की वृद्धि और ड्राईवर और मालिक को कोरोना बीमा कवर प्रदान किया जाए। महाराष्ट्र राज्य ऊस तोडणी व वाहतूक कामगार संघटन ने कहा की, राज्य में गन्ना श्रमीक, परिवहन कर्मचारी और वाहन मालिक मिलकर कुल आठ लाख लोग है। चीनी उद्योग में सबसे निचले पायदान पर रहनेवाला या समूह आज भी उपेक्षीत है। वाहन मालिकों को दमनकारी परिस्थितीयों का सामना करना पड रहा है। वास्तविक, गन्ना कटाई श्रमिकों को पेराई के लाने की जिम्मेदारी मिल मालिकों की होते हुए भी, अब कई मिल प्रबंधन यह जिम्मेदारी वाहन मालिकों पर ढकेल कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहें है। ऐसे हालात में गन्ना परिवहन दरों मे 50 प्रतिशत बढोतरी, कोरोना महामारी का बीमा कवर, पांच लाख का दूर्घटना बीमा लागू करना चाहिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.