Sugar Industry News
Representational Image

अमरोहा : भाकियू अराजनीतिक द्वारा सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगो का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान जिला प्रभारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालाखेड़ा की सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक क्षमता विस्तारीकरण को लेकर कोई प्रयास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, चीनी मिल की क्षमता वृद्धी का हजारों गन्ना किसानों को लाभ हुआ।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि, बार-बार अनुरोध के बाद भी छुट्टा पशु नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। धान रोपाई के लिए शेड्यूल के मुताबिक बिजली देने, बिजली के जर्जर तार बदलने, गलत बिजली बिल सही करने की मांग की। बरसात के मौसम में गांव-गांव एंटी लारवा व कीटनाशक का छिड़काव कराने की मांग की।इस दौरान राजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल सिंह आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here