रोहतक: अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) की रोहतक जिला इकाई ने दावा किया है कि, भाली आनंदपुर और मेहम की सहकारी चीनी मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 82 करोड़ रुपये बकाया है और इस बकाया राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की गई है, ताकि बुवाई की तैयारी शुरू हो सके।
द ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक, AIKS की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रीत सिंह ने कहा, भाली आनंदपुर चीनी मिल द्वारा 46 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है, जबकि मेहम मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 36 करोड़ रुपये बकाया है। भाली आनंदपुर में चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मानव मलिक ने कहा कि, 155.98 करोड़ रुपये का कुल बकाया था, और 30 अप्रैल तक 108.57 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
उन्होंने कहा, हमें 2018-19 के दौरान मिल द्वारा निर्यात की गई चीनी के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय के तहत चीनी निदेशालय से 9.20 करोड़ रुपये मिलने का इंतजार हैं। मिल द्वारा बेचीं गई बिजली का 5 करोड़ रुपये के भुगतान का भी इंतज़ार है।
आपको बता दे चीनी मिलें भी इस समय आर्थिक संकट से जूझ रही है। ठप चीनी बिक्री ने उनके परेशानियों को बढ़ाया है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.