गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले रोड दुरुस्त करने की मांग

बगहा, बिहार: आने वाले कुछ महीने में स्थानीय तिरुपति चरनी मिल द्वारा गन्ना पेराई शुरू हो जाएगा लेकिन रोड की हालत में अगर सत्र से पहले सुधार नहीं हुआ तो किसान सहित चीनी मिल को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, नगर में आरओबी के निर्माण को लेकर सड़के वन वे हो चुकी है। ऐसे में अगर गन्ना पेराई सत्र से पूर्व गन्ना आपूर्ति के लिए वैकल्पिक सड़क की व्यवस्था नहीं की गई तो किसानों के साथ-साथ मिल प्रबंधन को भी काफी परेशानी होगी। किसानों को मिल को गन्ना की आपूर्ति करने में परेशानी होगी तो साथ ही साथ इसे गन्ना की कटनी भी प्रभावित होगी।

सड़कों को अगर दुरसत नहीं किया गया तो किसानों को मिल तक गन्ना पहुंचाने में लेट होगा जिसके कारण गन्ना कटाई भू समय पर नहीं होगी और साथ ही किसानों को सड़क जाम में भी फसना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here