रुद्रपुर: 2017 में बंद की गयी सितारगंज चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है। आप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। जिसमे उन्होंने चेतावनी दी है की, 15 दिनों में मिल शुरू करने को लेकर कार्रवाई नहीं होने पर किसानों के साथ आंदोलन किया जायेगा।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेजे मांग पत्र में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने, काशीपुर चीनी मिल द्वारा मजदूरों का बकाया 15 दिनों में भुगतान करने की मांग की।
आपको बता दे, देश के कई राज्यों में बंद हुई चीनी मिलों को शुरू करने को लेकर समय समय पर लोग आगे रहे है। बिहार में चीनी मिलों को शुरू करना एक चुनावी मुद्दा बन गया है।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.