देवरिया. उत्तर प्रदेश: जिले की बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर किसान और किसान संगठन काफी दिनों से अपनी आवाज उठा रहे है। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में लगातार 8वें दिन धरना जारी रहा।
आंदोलनकारियों ने कहा कि, कई सालों से मिल चलाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को लेकर आनाकानी कर रही है। अगर मिल शुरू हो जाती है, तो इस इलाके का विकास तेज गति से होगा। किसानों के साथ साथ कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकते है, इसलिए हमने मिल शुरू होने तक संघर्ष करने का फैसला किया है।
इस अवसर पर राम सागर मणि त्रिपाठी, अवधेश मणि, अशोक मालवीय, संजय शुक्ला, दीनदयाल शर्मा, कोमल यादव, राम इकबाल चौहान, विजय कुमार सिंह, हरिकेश गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, बकरीदन अली, लाल साहब यादव, विकास दुबे आदि शामिल रहे।