उत्तराखंड: काशीपुर में नई चीनी मिल लगाने की मांग

काशीपुर, उत्तराखंड: किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में काशीपुर में नई चीनी मिल स्थापित करने की मांग की गई। मंडी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। इस ज्ञापन में कहा गया कि, अगले साल से सरकार बेमौसमी (गर्मियों) के धान लगाए जाने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले काशीपुर में नई चीनी मिल लगाई जाए। इससे अधिकतम किसान गर्मियों के धान छोड़ कर गन्ने की खेती पर आ जाएंगे। इससे किसानों की आय बढ़ने में मदद होगी।

किसान विकास क्लब ने यूपी एवं अन्य कुछ राज्यों की तर्ज पर किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल/नलकूप के लिए नि:शुल्क बिजली देने, पांच दशक पूर्व 11केवी की झूलती बिजली लाइन शीघ्र बदलने, पेयजल लाइन बिछाने को खोदी गई गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत कराने और यंत्रों के अनुदान योजना ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी करने आदि की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, शीतल सिंह, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here