मुजफ्फरपुर: रैयाम चीनी मिल शुरू करने की कवायद अब तेज हो गई है। मिल बंद होने से किसान काफी परेशान है। किसानों को न्याय देने के इरादे से युवा संघर्ष मोर्चा केवटी के बैनर तले अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर 3 लोगों ने रैयाम चीनी मिल परिसर में यूनियन नेता स्व श्रीनारायण सिंह स्मारक के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया।
भास्कर डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राम प्रकाश पासवान, जमहिर पासवान और महाराज दास ने बताया कि, 11 वर्ष पूर्व प्रदीप चौधरी के साथ मिल निर्माण के लिए एग्रीमेंट हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया की, इसके निर्माण में चौधरी की कंपनी ने रैयाम की सभी पुरानी मशीन व मकान को बेचकर लूट मचाई।आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार से मिल शुरू करने के लिए विकल्प खोजने की मांग उठाई।