सहारनपुर: पिछले छह साल से बंद शाकंभरी चीनी मिल फिर से शुरू करने की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ति ने आवाज उठाई है। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की, आगामी पेराई सत्र से यदि मिल शुरू नही हुई तो किसान मिल परिसर में ही समाधि लेंगे। भाकियू लोकशक्ति द्वारा टोडरपुर के गेट पर धरना देकर मिल शुरू करने की मांग की गई।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा की, मिल के बंद होने से गन्ना किसानों की आर्थिक हालत काफी खराब हुई है। सात अक्तूबर से पूर्व सरकार और मिल प्रबंधन द्वारा मिल शुरू करने के संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नही गई, तो वे इसी दिन समाधि ले लेंगे। किसानों ने मिल शुरू करने की मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप दिया।