सोनीपत, हरियाणा: आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र चालू न होने से नाराज किसानों ने मिल परिसर में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों ने अधिकारियों से 30 नवंबर तक मिल चालू कराने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी की, अगर 30 नवंबर तक मिल शुरू नही हुई तो आंदोलन किया जायेगा।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम एवं मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन भी सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक लठवाल ने कहा कि, किसानों की गन्ने की फसल पककर तैयार हो चुकी है, और पेराई में देरी से किसानों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, मिल प्रबंधन को जल्द से जल्द मिल शुरू करनी चाहिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।