उत्तर प्रदेश: साथा चीनी मिल के बाहर किसानों का प्रदर्शन, मिल शुरू करने की मांग

अलीगढ़: लम्बे समय से बंद पड़ी साथा चीनी मिल शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। चीनी मिल संघर्ष समिति के बैनर तले अजय चौहान और रितिक चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा की, सरकार की ओर से चीनी मिल को शुरू करने का दावा किया था, लेकिन फिर भी अभी तक मिल शुरू नही हुई है। मिल बंद होने से इस इलाके के कई किसान अपनी फसल प्राइवेट मिल में भेजते है।

कई मिलें किसानों से मन मुताबिक दामों पर गन्ने को खरीदकर उनका शोषण करती है। इस इलाके के किसान पिछले कई सालों से मिल शुरू करने की मांग कर रहे है, लेकिन इस मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि उनका प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। किसान नेता नीरज कुमार सिंह ने कहा, योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले साथा चीनी मिल का नवीनीकरण करने का वादा किया था, जो की ढाई वर्ष बीतने के बाद आज तक पूरा नहीं हुआ है। मिल शुरू करने की मांग को लेकर 2 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here