कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: कप्तानगंज चीनी मिल चालू करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने आक्रामक रवैया अपनाया है। बंद पड़ी कप्तानगंज चीनी मिल को चालू करने और किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इया अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगो का ज्ञापन डीएम उमेश मिश्रा को सौंपा।
सपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। सिंह ने कहा कि, कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों का 44 करोड़ रुपये और मजदूरों का नौ करोड़ रुपये बकाया है। भुगतान न होने से किसान और मजदूर बर्बादी के कगार पर हैं। किसानों और मजदूरों के हित में यह चीनी मिल चलाया जाना चाहिए और बकाया भुगतान करना होगा। इस दौरान पूर्व एमएलसी रामअवध यादव, ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव, मोहम्मद आजम, राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह सैथवार आदि मौजूद रहे।