बालोद: राज्य सरकार के रुखे व्यवहार से परेशान होकर बालोद जिला के गन्ना किसानों ने विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है। बालोद जिला गन्ना उत्पादक किसान संघ के सदस्यों और किसानों की यहां हुई एक बैठक में किसानों ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव से पूर्व इनके गन्ने की कीमत 355 रुपए करने का एलान किया था जबकि उन्हें केवल 261 रुपए प्रति क्विंटल ही भुगतान किया जा रहा है।
किसानों में नाराजगी है। वे सरकार से अपने गन्ने के मूल्य में अंतर का जवाब मांग रहे हैं और उसकी भरपाई करने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने अभी तक उनके शेष राशि को नहीं चुकाया है। किसानों ने कहा कि वे 16 नवंबर को धरने पर बैठेंगे और बाद में राज्य के मुख्यमंत्री को इस बारे में अपना ज्ञापन देंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.