शामली : रालोद बकाया गन्ना भुगतान को लेकर नाराज है। लंबित भुगतान से किसानों का कहना है की वे परेशान है, और इसलिए रालोद जल्द से जल्द भुगतान के लिए राज्य सरकार और चीनी मिलों पर दबाव बनाने की कोशिशों में जुटा है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रालोद द्वारा 25 अगस्त को ऊन चीनी मिल पर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए विधायक अशरफ अली खान व विधायक प्रसन्न चौधरी ने कई गांवों में जाकर किसानों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। आपको बता दे की, जनपद शामली के तीनों चीनी मिलों द्वारा करोड़ों रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। रालोद ने बताया की, जब तक किसानों का शत प्रतिशत भुगतान नहीं होता, तब तक लड़ते रहेंगे।