बहेड़ी, बरेली: जिले में चीनी मिल द्वारा अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है, और इसके लिए गन्ना सर्वे कराया जा रहा है। उप गन्ना आयुक्त ने केसर चीनी मिल के कार्यक्षेत्र में शुरू गन्ना सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने गन्ने की बुआई के बारे में किसानों को मार्गदर्शन करते हुए कहा की, किसानों को पिट डिगर विधि से गन्ने की बुआई करनी चाहिए।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा की, इस विधि से गन्ने की बाई करने से गन्ने की बंधाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उन्होंने गन्ने के सर्वे को चेक किया, और किसानों से भी बात की। इस अवसर पर गन्ना समिति के सचिव राजीव सेठ, केसर चीनी मिल के सहायक गन्ना उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह, गन्ना महाप्रबंधक सुभाष तोमर, शहादत हुसैन, अशोक कुमार सिंह, मयंक पुरोहित मौजूद रहे।