बागपत (उत्तर प्रदेश): मेरठ मंडल के उप गन्ना आयुक्त ने यहां के चीनी मिल का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तम ग्रुप के अधिकारियों को मिल में जगह जगह हो रही लिकेज की समस्या को तुरंत ठीक कराने और किसानों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे मेरठ के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने गन्ना तौल करने वाले कांटों को चेक किया और उन्हें सही पाया। उन्होंने चीनी मिल में गन्ना लेकर आ रहे ट्रालियों और बुग्गियों में की भी जांच की और उनकी साफ-सफाई को लेकर संतुष्टी जतायी। उन्होंने उत्तम ग्रुप के अधिकारियों को मिल में हो रही जगह जगह लिकेज को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए तथा मिल में सफाई व मिल की रिकवरी बढ़ने पर प्रधान प्रबंधक की सराहना की।
प्रधान प्रबंधक आरबी राम ने बताया कि चीनी मिल को लाभ पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है। किसानों को साफ गन्ना लाने की सलाह दी गई है। चीनी मिल पूर्ण क्षमता से चल रही है। चीनी मिल ने अब तक 18 लाख टन गन्ने की पेराई कर ली है। उप गन्ना आयुक्त ने मिल प्रबंधन को किसानों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.