मुंबई: महाराष्ट्र में राजनैतिक उथल पुथल का दौर जारी है और साथ ही साथ इसपर भी मुहर लग गयी की भाजपा राज्य में सरकार नहीं बना पाएगी। कुछ पहले समय ही एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी सरेंडर कर दिया, और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया।
आज सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा था कि कल शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण हो जाना चाहिए, लेकिन अब फडणवीस इसको पूरा नहीं कर पाएंगे।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए, फडणवीस ने ऐलान किया की हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.