महाराष्ट्र में चर्चित भीमा सहकारी चीनी मिल चुनाव का परिणाम आ गया है। सांसद धनंजय महाडिक ने जीत हासिल की है। महाडिक का पैनल 6755 मतों की बढ़त के साथ विजयी हुआ।
आपको बता दे, चुनाव में 15 सीटों के लिए कुल 35 उम्मीदवार मैदान में थे। चीनी मिल चुनाव के लिए कल (13 नवंबर) मतदान हुआ था और बहुत संख्या में वोटिंग हुई थी। कुल 78.86 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सोलापुर स्थित सिद्धेश्वर सहकारी चीनी मिल के कड़ाडी मंगल कार्यालय में आज (सोमवार) सुबह मतगणना शुरू हुई। धनंजय महाडिक के भीम शेतकारी विकास अघाड़ी पैनल ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया है। इस चुनाव में धनंजय महाडिक के बेटे विश्वराज महाडिक ने भी जीत हासिल की है।
महाडिक के विरुद्ध में इस चुनाव में राजन पाटील व प्रशांत परिचारक पैनल था।