बकाया गन्ना भुगतान: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन

शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश: गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (राकिमसं) आक्रामक हुई है, और संगठन ने बजाज चीनी मिल मकसूदापुर के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संगठन ने मिल प्रबंधन से जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की है। आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। संगठन के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने दावा किया की, बजाज चीनी मिल पर पिछले वर्ष का 50 करोड़ रुपया बकाया है। वर्तमान पेराई सत्र में अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। किसानों को भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस अवसर पर सचिन मिश्र, गुरुनाम सिंह, पूरन सिंह, गुरबाज सिंह, दिलबाग सिंह, जगराज सिंह, गुरविंदर सिंह, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here