नैरोबी: केन्या में आर्थिक संकट से जूझ रही चीनी उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए चीनी मिलों को लीज पर देने का फैसला किया गया है। दूसरी ओर इसको लेकर गन्ना किसानों और राज्यपालों के बिच मतभेद की खबर सामने आ रही है। गन्ना किसान चाहते है की चीनी मिलों को लीज पर देने के फैसले को जारी रखा जाए जबकि राज्यपालों ने इसपर और सलाह लेने की मांग की है।
KESGA के महासचिव रिचर्ड रिचर्ड ओगेंडो ने कहा कि, योजनाबद्ध लीज तभी सफल होगी जब राजनेता इससे बाहर रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि, इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए निजी मिलरों द्वारा राजनीतिज्ञों का इस्तेमाल किया जा रहा है।