हरिद्वार: गन्ना बकाया भुगतान से परेशान इकबालपुर चीनी मिल के किसानों को जल्द राहत मिलने की संभावना काफ़ी कम लग रही है, क्योंकि मिल की चीनी को नीलाम कराने की प्रक्रिया को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का 258 करोड़ रुपये बकाया है। चीनी मिल की ओर से दो साल से गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया है। बकाया को लेकर किसानों ने कई बार आंदोलन किया, फिर भी उन्हें भुगतान करने में चीनी मिल प्रशासन विफ़ल रहा है। आख़िरकार किसानों का भुगतान करने के लिए मिल की चीनी बेचने का फैसला लिया गया है, लेकिन उसमें भी कई मुश्किलें आ रही है।
2018-19 के 109 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल की आरसी जारी कर दी है। 2018-19 की आरसी वसूलने को लेकर उसी साल की चीनी को नीलाम किया जाना है, जबकि चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र के मुताबिक चीनी को अलग अलग नहीं रखा गया है। ऐसे में गन्ना विभाग एवं तहसील प्रशासन इस बात को लेकर परेशान हैं। इस समस्या से निपटकर तीन सितंबर को चीनी मिल में चीनी की नीलामी की जाएगी। नीलामी से मिलनेवाले पैसों से किसानों का बकाया भुगतान किया जाना है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये