मेरठ: उत्तर प्रदेश में इस साल रिकॉर्ड चीनी उत्पादन के साथ साथ गन्ना बकाया भुगतान भी पुरे तरह से नहीं हुआ है। भुगतान में देरी से किसानों में काफी नाराजगी है, और वह सरकार पर गन्ना भुगतान के लिए दबाव बना रहे है। किसान संघठनों ने भी बकाया भुगतान के लिए कमर कस ली है। भारतीय किसान संघ मेरठ प्रांत कार्यकारिणी की ऑन लाइन बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। मिलों और सरकार से जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करने की गुहार लगाई गई।
नियम के हिसाब से 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान करना होता है, लेकिन अगर भुगतान नहीं हुआ तो उसपर ब्याज देना होता है। लाइव हिंदुस्तान के प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह मांग की गयी है की अवशेष राशि का ब्याज समेत तत्काल भुगतान कराया जाए।
आपको बता दे, कोरोना के चलते चीनी मिलें भी काफी परेशान है क्यूंकि उनकी चीनी बिक्री ठप पड़ी हुई है। और उनके सामने राजस्व की दिक्कतें आ रही है जिसके चलते वे गन्ना भुगतान भी नहीं कर पा रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
Bajaj meil up lakhimpur me Abe tak srf 20 din ka pesa Diya or kison bhaut prsan hi kinon aatmhatya karne per majbur hai jaldi bhakton karaya jaaye