सटीक क्षेत्रफल पर फोकस: गन्ना सर्वेक्षण का किया जा रहा है औचक निरीक्षण

मेरठ, उत्तर प्रदेश: जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल दौराला क्षेत्र के गांव भलसोना में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण किया। इसमें किसान वीर सिंह के पौधा गन्ना खेत के क्षेत्रफल का 5.5 फीसदी कम मिला। इस पर दुष्यंत कुमार ने सर्वे टीम को कड़ी फटकार लगाई और इसे रिकॉर्ड में दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस अवसर पर किसानों को गन्ना फसल के चोटी बेधक रोग के नियंत्रण के लिए क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एससी 150 एमएल प्रति एकड़ 400 लीटर पानी में ड्रेंचिंग के माध्यम से डालें। ट्राइकोकार्ड 4-5 कार्ड प्रति हेक्टेयर लगाने पर चोटी बेधक कीट के अंडों का परजीवीकरण कर उन्हें नष्ट कर देता है। इस मौके पर गन्ना समिति दौराला के सचिव और दौराला मिल के सहायक प्रबंधक गन्ना आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here