दिवाली से पूर्व बोनस देने की मांग, चीनी मिल में श्रमिकों का प्रदर्शन

लखीमपुरखीरी, गोला गोकर्णनाथ: चीनी मिल शमिक दीवाली बोनस का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। प्रदेश की कुछ चीनी मिलों ने बोनस दे दिया है, तो कुछ चीनी मिले बोनस देने में काफी पीछे है। जिन चीनी मिलों द्वारा बोनस नही दिया गया है, वहां मिल प्रबंधन को श्रमिकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। गोला गोकर्णनाथ में भी चीनी मिल के श्रमिकों ने दिवाली से पूर्व बोनस की मांग को लेकर मिल गेट पर प्रदर्शन किया। श्रमिक कल्याण संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने मिल के यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन से वार्ता की, पर कुछ हल नहीं निकला तो उन्होंने मिल गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, विश्वनाथ सिंह ने ऐलान किया यदि दिवाली से पूर्व श्रमिकों को बोनस ना दिया गया तो वह मिल अधिकारियों को उनके केबिन में ही बंद करेंगे। जिससे मिल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये। आखिरकार यूनिट हेड को अपने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर दीपावली से पहले बोनस देने के लिए लिखित आश्वासन देना पड़ा। तब जाकर श्रमिक शांत हुए। इस मौके पर प्रवीण गुप्ता, सतवीर सिंह, महेंद्र शर्मा, शिव शंकर शर्मा, दीनानाथ यादव, राजेश बालिया, सुरेश ठाकुर, विजय गुप्ता, आलोक अवस्थी, मुन्ना सिंह, नीरज, हरे राम, दीपक सिंह, कृष्णा, शिवरतन, सुशील कुमार और रिजवान समेत चीनी मिल के श्रमिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here