बलरामपुर: जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने जिले की तीनों चीनी मिलों को किसानों का गन्ना भुगतान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधकों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने पेराई सत्र में गन्ना मूल्य भुगतान एवं गन्ना आपूर्ति की समीक्षा की। साथ ही जिलाधिकारी ने चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को सभी सुविधाएं समय एवं पारदर्शी रूप से देना का आदेश दिया। इसके अलावा जिले में ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना ढोने पर रोक लगा दी।
जिला के बलरामपुर एवं तुलसीपुर में स्थित चीनी मिल के प्रबंधन द्वारा बताया गया कि, वर्तमान पेराई सत्र में 14 दिनों के अंदर का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।इटई मैदा चीनी मिल ने 12 फरवरी तक खरीदे गए 29.54 लाख क्विंटल गन्ना के देय गन्ना मूल्य 8266.84 लाख से सापेक्ष 2275.30 लाख का भुगतान कर दिया गया है। इस बैठक में डीएम ने चीनी मिल इटई मैदा के महाप्रबंधक को भुगतान की स्थिति में सुधार लाते हुए शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने का निर्देश दिया। भुगतान की स्थिति न सुधरी तोकार्रवाई की चेतावनी दी है।