मुरादाबाद: चीनी मिलों को जल्द से जल्द बकाया भुगतान के निर्देश दिए गए

मुरादाबाद: नया पेराई सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है, लेकिन फिर भी अब तक दो चीनी मिलों ने किसानों का शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भुगतान में विफल मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है। आपको बता दे की, जिले में कुल गन्ना भुगतान करीब 96 प्रतिशत हो चुका है पर बिलारी और बेलवाड़ा चीनी मिलों द्वारा 39 करोड़ गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने कहा कि किसानों से खरीदे गए गन्ने में 945.32 करोड़ रुपए के सापेक्ष चीनी मिलों ने अब तक 906.31 करोड़ भुगतान कर दिया है। यह कुल गन्ना भुगतान का 95.87 प्रतिशत है। वर्तमान में राणा ग्रुप की बिलारी और बेलवाड़ा मिलों पर 39.01 करोड़ रुपये बकाया हैं। बेलवाड़ा के प्रतिनिधि ने बताया कि उनका 7.16 करोड़ बकाया है जिसे सितंबर में कर देंगे। बेलवाड़ा मिल के प्रतिनिधि ने बताया कि उनका 31.85 करोड़ बकाया है जिसे चीनी बिक्री मार्जिन मनी और शीरा आदि स्रोतों से आगामी पेराई सत्र से पहले चुका देंगे। जिलाधिकारी ने बेलवाड़ा चीनी मिल के महाप्रबंधक वित्त अनुराग मेहरोत्रा के मीटिंग में नहीं आने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here