महराजगंज, उत्तर प्रदेश: जिले की आईपीएल सिसवा बाजार, जेएचबी गड़ौरा, कप्तानगंज, पिपराईच चीनी मिलें भुगतान में पिछड़ गई है, जिससे किसानों का कहना है की उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों से किसानों का गुजारा मुश्किल हुआ है, और लंबित भुगतान से समस्या और भी गंभीर हुई है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बकाया भुगतान मामलें में सिसवा बाजार लगभग 85 प्रतिशत भुगतान के साथ सबसे आगे है, जबकि दुसरे पायदान पर 82 प्रतिशत भुगतान के साथ पिपराईच मिल है। कप्तानगंज मिल केवल 40 प्रतिशत ही भुगतान किया गया है। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गन्ना मिल प्रबंधकों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने मिलों को भुगतान के लिए 10 दिन का समय दिया है, और भुगतान में विफल होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इतना ही नही डीएम ने भुगतान नहीं करने पर जिला गन्नाधिकारी को मिलों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द यादव, कर्मवीर सिंह, सीताराम भारद्वाज, कप्तानगंज के अखिलेश सिंह, दीनदयाल पांडेय मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link