मुंडेरवा (बस्ती): उत्तर प्रदेश में कई चीनी मिलें पेराई सत्र बंद कर रही है और इस बीच मिलों का निरिक्षण भी किया जा रहा है। डीएम सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को चीनी मिल का निरीक्षण किया।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम मिल गेट स्थित तौल केंद्र पर पहुंची। उन्होंने सभी छह तौल केंद्रों का निरीक्षण किया। ट्रॉली, घुर्री व ट्रक कांटे की जांच की।
किसानों का कहना है की मिल पेराई सत्र बंद कर रही है लेकिन अब तक गन्ना खेत में ही पडा है।