शामली, उत्तर प्रदेश: बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना विभाग और जिला प्रशासन सख्त हो गया है। उनके द्वारा भुगतान के लिए चीनी मिलों पर दबाव बनाया जा रहा है।शामली में भी बकाया गन्ना भुगतान की समस्या गंभीर हुई है। इसके चलते डीएम रविंद्र सिंह ने जिले के चीनी मिलों और गन्ना विभाग के अफसरों की बैठक लेकर बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि, शामली चीनी मिल ने संपूर्ण गन्ना भुगतान मई माह में पूरा करने का आश्वासन दिया था। अभी तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीएम रविंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में जिले की शामली, ऊन और थानाभवन चीनी मिलो के अधिकारियों की बैठक लेकर 2023-24 सीजन के बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की।
बैठक में शामली चीनी मिल के यूनिट हैड प्रदीप कुमार सल्लार, गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, ऊन चीनी मिल के यूनिट हैड अवनीश कुमार, विक्रम सिंह, थानाभवन चीनी मिल के यूनिट हेड जीवी सिंह, गन्ना महाप्रबंधक लेखपाल सिंह, शामली थाना भवन और ऊन गन्ना समिति के सचिव मौजूद रहे।