सहारनपुर: डीएम डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिले की चीनी मिल के अधिकारियों के साथ गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर हुई बैठक में डीएम ने 31 मई तक बिडवी चीनी मिल व गांगनौली, गागलहेड़ी, टोडरपुर को 12 जून तक गन्ना भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने मिलों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जिले की चीनी मिल, देवबन्द, शेरमऊ, नानौता व सरसावा मिल ने शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। गाँगनौली, गागलहेडी, टोडरपुर तथा बिडवी चीनी मिल पर अभी भी गन्ना मूल्य बकाया है। इन मिलों द्वारा भुगतान में हो रही देरी से किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसान भुगतान के लिए जिला प्रशासन और गन्ना विभाग पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।
इस बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक चीनी मिल देवबंद विपिन त्यागी, यूनिट हेड चीनी मिल गांगनौली हरिवंश कुमार मलिक, महाप्रबंधक गांगनौली अनिल कुमार चौहान, महाप्रबंधक चीनी मिल शेरमऊ पीके राठी, यूनिट हेड चीनी मिल गागलहेड़ी धनराज सिंह, सीजीएम चीनी मिल बिड़वी अश्वनी सिंह, महाप्रबंधक चीनी मिल टोडरपुर भानू प्रताप सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी नानौता चीनी मिल डॉ उपेंद्र कुमार, सरसावा राजेश कुमार मौजूद थे।