उत्तर प्रदेश: शत प्रतिशत गन्ना भुगतान को लेकर डीएम सख्त, FIR दर्ज करने की चेतावनी

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: जनपद की कुछ मिलों ने शत प्रतिशत गन्ना भुगतान नहीं किया जिसके चलते प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। किसानों का कहना है की गन्ना विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बार बार निर्देशों के बावजूद यह मिलें भुगतान में नाकाम साबित हुई है। जनपद के हजारों किसान भुगतान के लिए चीनी मिलें और प्रशासन पर दबाव बना रहे है। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर डीएम भी सख्त हो गये है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीएम डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में चीनी मिलों के अधिकारियों के साथ गन्ना मूल्य को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने भुगतान में पिछड़ी चार चीनी मिलो को कड़ी फटकार लगाई। जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए। डीएम ने जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए।उन्होंने कहा, एक सप्ताह में शत प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें वरना चीनी मिल मालिकों के विरूद्ध FIR की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here