डोईवाला : डोईवाला की सरकारी शुगर मिल को घाटे से उबरने के साथ ही मुनाफा भी कमा रही है।इससे किसानों को काफी राहत मिली है।चीनी मिल के ईडी डीपी सिंह ने मिल को मुनाफे में लाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई है। हिमाचल प्रदेश के किसान डोईवाला पहुंचे और शुगर मिल के ईडी डीपी सिंह के कार्य को सराहा। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने उन्हें हिमाचल आने का न्योता दिया।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीपी सिंह ने कहा कि, अभी हिमाचल मेंदो सेंटर चल रहे है और हमारा प्रयास है कि अगले सत्र में चार सेंटर तक इसको ले जाया जाएगा। शुगर मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, गन्ना खरीद बढ़ाने के तत्काल निर्देश दे दिए गए हैऔर अगले सत्र में गन्ना केंद्र को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। मौके पर गुरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह खालसा, दर्पण बोरा, ताजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।