गन्ना उत्पादन में ‘यूपी मॉडल’ का दबदबा: देश के तीन राज्य करेंगे उत्तर प्रदेश का अनुसरण

लखनऊ: गन्ना,चीनी और अब एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने काफी प्रगति की है। किसानों की आय बढ़ाने के साथ साथ देश के विकास में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहा है। उत्तर प्रदेश के इस गन्ना विकास का अब देश के कई राज्य अनुसरण कर रहे है। अब देश के तीन प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्य भी गन्ना विकास का ‘यूपी मॉडल’ अपनाएंगे। वे यूपी के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा विकसित ‘स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल एवं ‘ई-गन्ना एप की एकीकृत वेब बेस्ड पारदर्शी व्यवस्था के अध्ययन और पोर्टल के तकनीकी संचालन की जानकारी लेंगे। केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में महाराष्ट्र, कर्नाटक व तमिलनाडु के गन्ना आयुक्तों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल 13 व 14 अगस्त को इसका विश्लेषणात्मक अध्ययन करेगा।

वर्तमान में प्रदेश के लगभग 46 लाख गन्ना आपूर्तिकर्ता सदस्यों के गन्ने की सुगम एवं निर्बाध आपूर्ति कराने के उद्देश्य से 158 सहकारी गन्ना विकास समितियों, 28 चीनी मिल समितियों एवं 121 चीनी मिलों के मध्य समन्वय स्थापित कर ‘स्मार्ट गन्ना विकास प्रोजेक्ट’ की फलीभूति हुई सार्थकता से प्रभावित होकर भारत सरकार ने देश के अन्य गन्ना उत्पादक राज्यों में भी इस मॉडल को अपनाने हेतु लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, लखनऊ के सभागार में बैठक एवं विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में ‘स्मार्ट गन्ना विकास प्रोजेक्ट’ के माध्यम से ऑनलाइन गन्ना सर्वेक्षण, बेसिक कोटा, बेसिक सट्टा आगणन, गन्ना कैलेण्डरिंग, समानुपातिक पारदर्शी पर्ची निर्गमन, गन्ना आपूर्ति एवं पोर्टल के माध्यम से गन्ना मूल्य भुगतान की प्रक्रिया के क्रियान्वयन संबंधी समस्त पारदर्शी ब्यवस्था की जानकारी साझा की जायेगी। ‘स्मार्ट गन्ना विकास प्रोजेक्ट के मूल उदेद्श्यों यथा कार्या में सुगमता, एकरूपता व पारदर्शिता के साथ प्रभावी अनुश्रवण, नियंत्रण एवं कृषकों की समस्याओं का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किये जा रहे त्वरित निदान पर भी चर्चा की जायेगी।

इस कार्यक्रम में आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. द्वारा भारत सरकार के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों से आये वरिष्ठ अधिकारियों को ‘स्मार्ट गन्ना किसान‘ पोर्टल एवं ‘ई-गन्ना एप‘ के क्रियान्वयन से संबंधित सै़द्धांतिक व व्यवहारिक प्रक्रियाओं तथा जिज्ञासाओं के समाधान हेतु कार्यक्रम के अन्त में प्रश्न प्रहर का भी आयोजन किया गया है।
इस बैठक में श्री अश्विनी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव(चीनी) भारत सरकार, महाराष्ट्र राज्य के चीनी आयुक्त श्री कुनाल खेमनार, कर्नाटक राज्य के आयुक्त, गन्ना विकास एवं निदेशक चीनी श्री एम.आर. रविकुमार, तमिलनाडु राज्य के अपर आयुक्त शुगर श्री बी. बालामुरूगन अपनी-अपनी टीम सदस्यों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त, गन्ना एवं चीनी के साथ विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here