डॉ. सीमा परोहा राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) की 88 साल की विरासत में पहली महिला निदेशक बनी। NSI के 20वीं निदेशक के तौर पर डॉ. सीमा परोहा ने बुधवार को संस्थान की पहली महिला निदेशक के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। डॉ. सीमा परोहा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि संस्थान में अभी तक जो डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन होता रहा है, उनके साथ ही अब यहां डिग्री कोर्सेस का संचालन शुरू हो।
डॉ. सीमा परोहा ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि अब देश के इस एकमात्र शर्करा संस्थान को शुगर विश्वविद्यालय में परिवर्तित किया जाए। इसके लिए संबंधित मंत्रालय से भी संवाद करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस संस्थान में महिलाओं की कमी को भी वह पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगी। बता दें कि वह संस्थान में पिछले 10 सालों से कार्यरत हैं।