शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: भारत सरकार के निदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह ने जिले के कई गांव के किसानों के गन्ने का निरीक्षण किया, और उन्होंने किसानों को जागरूक किया।साथ ही उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों को उत्पादन बढ़ाने, गन्ना बीमारी से निपटने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा,गन्ना किसानों ने अपने अपार मेहनत के चलते देश के चीनी उद्योग को एक नए मुकाम पर पहुँचाया है।चीनी उद्योग के बदौलत देश का डंका दुनियाभर में बज रहा है।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आधार पौधशाला प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने किसानों से गन्ने के साथ सहफसली करने की अपील की।उन्होंने कहा कि दलहनी, तिलहनी सहित अन्य सहफसली फसल करके किसान अधिक कमाई कर सकते हैं।इस अवसर पर रोजा, पुवायां के सचिव तथा निगोही क्षेत्र के एससीडीआई साथ कई चीनी मिल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।