उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में इस बार गन्ना किसानों को रेड रॉट बीमारी ने बहुत परेशान किया है। प्रसाशन सहित चीनी मिल भी इसके बचाव के लिए किसानों को पशिक्षण दे रही है।
जिले में भी रेड रॉट का प्रकोप जारी है और इसके बचाव को लेकर त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नरायनपुर ने नई पहल शुरू की है। शुक्रवार को मिल अधिकारियों ने बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी में रोग ग्रस्त गन्ने के खेतों में ड्रोन की सहायता से स्प्रे शुरू कराया। जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ने में बीमारी लगने और गन्ना बड़ा होने के चलते किसान छिड़काव नहीं कर पा रहे थे। और किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में गन्ने के खेतों में ड्रोन से स्प्रे की शुरुआत की गयी है।
चीनी मिल द्वारा उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस दिया गया जहा गन्ना में बीमारी ज्यादा है। मिल ने किसानों को आगामी शरदकालीन बुवाई में गन्ना प्रजाति को .0238 की बुवाई न करने तथा इसके स्थान पर रोग रोधी गन्ना प्रजाति को .0118 की बुवाई करने की सलाह दी है।