गन्ना बकाया भुगतान: 11 अक्टूबर को किसानों द्वारा चीनी मिल की तालाबंदी करने की चेतावनी

शामली (उत्तर प्रदेश): किसानों का कहना है की शामली चीनी मिल किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल साबित हुई है, और मिल के इस रवैये से वे नाराज है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों का कहना है की मिल पर गत पेराई सत्र गन्ना बकाया लंबित है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर मिल के सामने किसानों ने पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन शुरू किया है। बुधवार को आंदोलनकारी किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने पर 11 अक्टूबर को तालाबंदी की चेतावनी दी है। मिल परिसर में पिछले दो दिन से पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

किसानों ने एडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं होने पर 11 अक्टूबर को शामली चीनी मिल में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। मिल के कारन किसानों के सामने आर्थिक तंगी की स्थिति पैदा हो गई है। बिजली बिल से लेकर बच्चों की फीस और शादी विवाह करना तक मुश्किल हो गया है। मौके पर संजीव लिलौन, रिशिपाल, सुभाष, खुर्शीद, फैयाज, सौरभ सिंह, जयवीर, विनय कुमार, बालेन्द्र सिंह, इल्मचंद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here