बकाया गन्ना भुगतान: चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति से किसान कर रहे है इंकार

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: किसानों का कहना है की बिलाई चीनी मिल गन्ना किसानों का भुगतान करने में विफल साबित हुई है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उनका कहना है की बार बार बकाया भुगतान की मांग करने के बावजूद मिल प्रबंधन शत प्रतिशत भुगतान करने में नाकाम साबित हुआ। इसलिए अब बकाया भुगतान में विफल बिलाई चीनी मिलों को इस सीजन में गन्ना आपूर्ति करने से किसान इंकार कर रहे है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इतना ही नही, तीन गांवों में मिल के केंद्र आक्रोशित किसानों ने उखाड़ दिए हैं। किसानों का कहना है कि, चीनी मिल ने बकाया भुगतान को लेकर हमें निराश किया है, और ऐसे में हम मिल को गन्ना नहीं देंगे।

किसानों का आरोप है बिलाई चीनी मिल अभी तक गत पेराई सत्र में खरीदे गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान नहीं कर पाई है। जनपद में एक और नई चीनी मिल लगी है। गन्ना समितियों की साधारण सभा में करीब 40 गांवों के किसानों ने बिलाई की जगह अन्य मिलों के क्रय केंद्र लेने की मांग की थी। इसके बाद भी किसान संगठन व किसान आंदोलन करते आ रहे हैं। मिल गेट से लेकर कलेक्ट्रेट तक किसान आंदोलन कर चुके हैं। किसानों ने कहा है कि, गन्ना मूल्य भुगतान करने पर ही किसान मिल के क्रय केंद्र लगने देंगे। भुगतान न करने पर क्रय केंद्र नहीं लगने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here