शामली। एक तरफ जहां चीनी मिलों में गन्ने की भरपूर खरीदारी चल रही है और गन्ने से लदे ट्रक और ट्रालियां वजन के लिए लाइन में खड़ी हैं, वहीं कई ऐसी मिलें हैं जहां पेराई सत्र का एलान हो चुका है लेकिन गन्ने की कमी के कारण मिल प्रबंधकों ने पेराई सत्र की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
शामली चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरु हो चुकी है जबकि ऊन चीनी में तिथि की घोषणा के बावजूद पेराई शुरु नहीं हो पाई है। कारण गन्ने की आवक में कमी है। शामली मिल में अबतक एक लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है जबकि ऊन चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर केव पांच हजार क्विंटल ही गन्ने की आवक हुई है। कम आवक के कारण पेराई आरंभ नहीं हो सका है।
आपको बता दे, तीन नवंबर को ऊन चीनी मिल में पेराई पूजन हुआ था और मिल को सात नवंबर को चालू करने की घोषणा की गई थी। लेकिन गन्ने की कमी के कारण मिल नहीं चल पाई।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.