जासं, अमिलो (आजमगढ़): सठियांव चीनी मिल में चीनी का स्टॉक बढ़ता जा रहा है। मिल में चीनी का भंडार लगा हुआ है । इसके अलावा मिल के आसपास के गोदामों में भी चीनी का स्टॉक डंप किया गया है। चीनी का बाजार में न जाना मिल के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। खबरों के मुताबिक मिल, पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण चीनी रखने की समस्या आ रही है।
सठियांव चीनी मिल में जिस तरह से चीनी के स्टॉक का अंबार लग रहा है, उससे लगता है कि चीनी मिल को आगे चलकर बड़े परेशानी का सामना करना पड सकता है।
स्टॉक बढ़ने से मिल को चीनी रखने में काफी दिक्कत हो रही है। खबरों के मुताबिक सठियांव चीनी मिल में सतत उत्पादन हो रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष का लगभग एक लाख 74 हजार कुंतल चीनी का स्टाक पड़ा हुआ है। इस वर्ष लगभग दो लाख कुंतल से अधिक चीनी का उत्पादन हुआ है। इसके अलावा जगह नहीं होने से 50 हजार क्विंटल चीनी और निजी गोदामों में रखा गया है। ये गोदाम खुजिया, मऊ और फखरुद्दीनपुर में हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.