तकनीकी कारणों के चलते सिसवा मिल समय से पहले हुई बंद

महराजगंज: तकनीकी खराबी के चलते सिसवा आईपीएल चीनी मिल को बंद कर दिया गया है। प्रबंधन के इस फैसले से सिसवा मिल परिक्षेत्र के करीब 3300 किसानों को बड़ा झटका लगा है। किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने गैर जनपद की खड्डा व रामकोला चीनी मिल को करीब साढ़े चार लाख क्विंटल गन्ना आवंटित कर दिया है।

सिसवा मिल प्रबंधन ने चार दिन पहले अल्टरनेटर खराबी का हवाला देकर मिल में पेराई बंद कर दिया। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई। चालू सत्र में सिसवा मिल ने 27 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की खरीदारी की है। सिसवा मिल ने अब तक 87 करोड़ 90 लाख का भुगतान किया जा चुका है। मिल क्षेत्र में अब भी साढ़े चार लाख क्विंटल गन्ना तौलने में बचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here