इस वजह से किसान ने गन्ना फसल में लगाई आग

बलरामपुर : चीनी मंडी 
 

गन्ना मूल्य भुगतान न मिलने से आहत विजयनगर निवासी किसान ने खेत में लगी फसल को आग लगा दी। जिससे तीन बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। आक्रोशित किसान ने शीघ्र भुगतान न मिलने पर खेत में बचा 12 बीघे गन्ना भी जला देने की चेतावनी दी है।

गन्ना समिति तुलसीपुर के क्रय केंद्र बेनीनगर व विजयनगर में पिछले दस दिनों से तौल बंद है। वजह, बजाज चीनी मिल इटईमैदा ने अब तक एक भी किसान का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है।  जिससे किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को चीनी मिल के अधिकारी किसानों से वार्ता के लिए विजयनगर पहुंचे। वहां किसानों से फरवरी में भुगतान देने की बात कही। इसके पूर्व जनवरी के अंतिम सप्ताह में भुगतान का राग अलाप रहे थे। फरवरी की बात सुनते ही किसान भड़क उठे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान मुन्नू ने बताया कि इस वर्ष 18 बीघा क्षेत्रफल में गन्ने की बोवाई की थी। अब तक 12 पर्ची पर तौल हो सकी है, लेकिन एक भी पर्ची का भुगतान नहीं मिला है।  इस बात गुस्साए मनु ने अपनीही फसल को आग लगा दी।

डाउनलोड करे चिनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp
SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here