बैंकों के पास चीनी गिरवी रख कर मिलों द्वारा किया जा रहा गन्ना भुगतान: मीडिया रिपोर्ट

बुलंदशहर: जिले में पेराई सीजन खत्म हुआ है, लेकिन मिलों द्वारा शत प्रतिशत गन्ना भुगतान बाकी है। जनपद की मिलों को इस सीजन में राजस्व की कमी से किसानों का गन्ना मूल्य करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मिलों ने किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए बैंकों के पास अपनी चीनी गिरवी रखी है, क्योंकि भुगतान करने के लिए उनके पास अन्य कोई विकल्प ही नही था।

मिलों ने किसानों के भुगतान के लिए बैंकों में करीब 300 करोड़ से अधिक के बजट की चीनी को गिरवी में रखा है, इसके बाद उनकी सीसीएल यानि कैश क्रेडिट लिमिट हुई हैं। साबितगढ़ चीनी मिल ने किसानों का सौ प्रतिशत भुगतान कर दिया है।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की चार चीनी मिलों ने किसानों के भुगतान के लिए करीब 300 करोड़ से अधिक की चीनी को गिरवी रखा है। किसानों को भुगतान करने के बाद अब मिलें चीनी को बेचकर बैंकों का कर्जा उतार रही हैं। जिले की चारों चीनी मिलों ने किसानों से 927.79 करोड़ का गन्ना खरीदा है, और चीनी मिलों पर अभी 102.16 लाख का बकाया है।

(News source: Live Hindustan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here