फलटण: खबरों के मुताबिक, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के माध्यम से श्री दत्त इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने न्यू फलटण शुगर की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है. उन्होंने गन्ना किसानों और श्रमिकों का बकाया चुकाने सहित इस साल गन्ना पेराई में भाग लेने की तैयारी कर ली है. गन्ना किसान, श्रमिक और अन्य लोग इसमे सहयोग करे, ऐसा विधान परिषद सभापती, रामराजे निंबाळकर ने पत्रकार सम्मेलन में कहा.
आपको बता दे, न्यू फलटण शुगर पर बैंको का कर्जा था, जिसको वे चुकाने में विफल रही थी और साथ ही साथ उन्होंने गन्ना किसान और श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं भी चुकाया है. बकाया को लेकर NCLT ने बैंको के निवेदन के बाद से कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है.
कॉस्मॉस बैंक ने कुछ साल पहले 25 करोड़ रूपये मिल को दिए थे, उसमे से 12 करोड़ मिल चुकाने में विफल रही. इसके आलावा IDBI, स्टेट बैंक और अन्य बैंको का बहुत सारा कर्ज मिल पर था. किसानों और श्रमिकों का भी बहुत सारा बकाया मिल पर था.
बकाया को लेकर गन्ना किसान और श्रमिकों का मिल से कितना बकाया लेना है, इसको लेकर फॉर्म भरी जा रही है और NCLT के अनुसार सभी का बकाया चुकाया जाएगा.
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.