बिजनौर: बुंदकी मिल को गन्ना आपूर्ति करनेवाले किसानों में ख़ुशी का माहोल है, क्योंकि द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी ने 12 फरवरी 2024 तक खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत मूल्य भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन ने गन्ना मूल्य संबंधित गन्ना समितियों को भेजा दिया। मिल ने छह फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक खरीदे गए गन्ना मूल्य की 14 करोड़, 81 लाख, 23 हजार रुपये से अधिक की धनराशि चीनी मिल की संबंधित गन्ना समितियों नगीना, नजीबाबाद व बिजनौर को भेजी है।
‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, द्वारिकेश चीनी मिल बुंदकी के मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना प्रशासन) रमेश परशुराम पुरिया ने गन्ना किसानों से अपने गन्ने का मूल्य भुगतान प्राप्त कर लेने व मिल को साफ, ताजा व पत्ती अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करने की अपील की है।उन्होंने कहा, गन्ना किसानों का मूल्य भुगतान हमारे लिए सर्वोपरि है, और इसके आगे भी किसानों का समय भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है।