नई दिल्ली: केंद्र सरकार की एथेनॉल समिश्रण निति अब रंग लाती नजर आ रही है। द्वारिकेश शुगर के प्रबंध निदेशक विजय बांका ने मंगलवार को कहा कि, कंपनी वित्त वर्ष 2022 में पांच करोड़ लीटर एथेनॉल बेचने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने सीएनबीसी-टीवी 18 को बताया कि, नया टेंडर एक महीने के आस पास में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि, दूसरी तिमाही में फर्म ने लगभग 1.67 करोड़ लीटर एथेनॉल बेचा, जो कि पहली तिमाही में 1.1 करोड़ लीटर की बिक्री के मुकाबले काफी ज्यादा है। बांका की यह टिप्पणी द्वारिकेश शुगर की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए अच्छी कमाई की रिपोर्ट की पृष्ठभूमि के चलते आई है।
कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 417 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.12 प्रतिशत बढ़कर 506 करोड़ रुपये हो गया। साल-दर-साल (YoY) EBITDA पिछले साल की समान तिमाही में 46 करोड़ रुपये के मुकाबले 75 करोड़ रुपये था, जबकि मार्जिन 15 प्रतिशत बनाम 11 प्रतिशत से अधिक था।