नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 140 लोगों की मौत

भारत के कई राज्यों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी क्रम में नेपाल की धरती भी कांपी, यहां इसके भयावह परिणाम देखे गए। नेपाल में अब तक इस आपदा में मृतकों की संख्या 140 पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

अपने एक एक्स पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से बेहद दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here