रविवार के बाद एक बार फिर सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है.
भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने वाले मेरठ के खरखौदा में महसूस किए गए. इसके बाददिल्ली में भी भूकंप का असर दिखाई दिया. बता दें कि पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है, जब दिल्ली में भूकंप आया है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि भूकंप से कुछ नुकसान नहीं हुआ है.
इससे पहले रविवार शाम को भी झटके महसूस किए गए थे. रविवार शाम चार बजकर 37 मिनट पर भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई था और इसका केंद्र हरियाणा का झज्जर था. हालांकि, इस भूकंप के बाद किसी प्रकार की कोई हानि की खबर नहीं आई थी.
आज भी हरियाणा का झज्जर ही भूकंप का केंद्र बताया गया है, जहां जमीनी सतह से 10 किलोमीटर कंपन हुआ है. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है.